सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

POST

Actor satish shah passed away - सतीश शाह का निधन हो गया , जानें पूरी कहानी, मौत कैसे हुई ? कब हुई? उम्र क्या था ? k

Satish Shah Biography in Hindi – सतीश शाह की ज़िंदगी, करियर, परिवार और जीवन की कहानी actor satish shah passed away  जाने मशहूर कॉमेडियन एक्टर सतीश शाह जी की पूरी जीवन कहानी – जन्म, पढ़ाई, फिल्मों का सफर, परिवार, पत्नी, बच्चे और उनके शानदार करियर के किस्से    सतीश शाह की जीवन कहानी -  भारतीय फिल्म जगत में अगर किसी ने कॉमेडी को क्लासिक स्टाइल में दिखाया है, तो उनमें सतीश शाह जी (Satish Shah) का नाम सबसे पहले आता है। उनकी हंसी, टाइमिंग और एक्सप्रेशन आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। आइए जानते हैं उनके पूरे जीवन की कहानी, जो सिनेमा और टीवी दोनों में प्रेरणा का स्रोत है।   जन्म और शुरुआती जीवन -  सतीश शाह जी का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे एक गुजराती परिवार से थे और बचपन से ही अभिनय के शौकीन रहे। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई और आगे जाकर उन्होंने Film and Television Institute of India (FTII, Pune) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी| और वही से उन्होंने एक्टिंग सीखा था|   एक्टिंग करियर की शुरुआत-  सतीश शाह जी ने अपने करियर की शुर...

WWE Champion Hulk Hogan: यह दुखद समाचार हाल ही में सामने आया है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज सुपरस्टार हल्क होगन का 24 जुलाई को हुई मौत

  WWE के महान रेसलर HULK HOGAN की 71 की उम्र में हुई मौत , आगे जाने वजह :– नही रहे WWE के महान रेसलर, 71 की उम्र में तोड़ दिए दम | रिपोर्टों के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकना) हुआ था, जिसके इलाज के लिए फ्लोरिडा के उनके घर में एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सक बुलाए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि , HULK HOGAN six time चैंपियन रह चुके हैं , और टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं , उनकी मौत गुरुवार को 24 जुलाई 2025 को कार्डियाक अरेस्ट होने के कारण हो गई , उनको CPR भी दिया गया और मौके पर एंबुलेंस भी बुलाया गया पर नही बचा पाए| उनकी उम्र 71+ हो चुकी थी , इस उम्र में भी वो बहुत ही फिट और तंदुरस्त थे | 

सावन में व्रत क्यों रखा जाता है? सावन के महीने में व्रत का क्या महत्व है? सावन के महीने के पीछे क्या कहानी है?

  सावन में व्रत क्यों रखा जाता है ! और इसका क्या महत्व है ?  "सावन के महीने में सोमवार का व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए रखा जाता है। यह व्रत विशेष रूप से उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि, और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं।  सावन में सोमवार का व्रत रखने के पीछे कई धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताएं हैं:    धार्मिक कारण – भगवान शिव की विशेष कृपा: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. माना जाता है कि इस महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. कुंवारी कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए और विवाहित महिलाएं वैवाहिक सुख के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए सावन सोमवार का व्रत रखा था. समुद्र मंथन की कथा: यह भी माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान शिव ने विष का पान किया था, जिसके बाद विष के प्रभाव को कम करने के लिए ...

’रामायण’ का टीजर लॉन्च हो गया है ,यश का लुक देख फैंस के होश उड़ गए , रावण का लुक देख आप भी हो जायेंगे हैरान!

“ रामायण ’ सबसे ज्यादा बजट में बनने वाली धारावाहिक फिल्म है जो 2025 के लास्ट तक रिलीज़ हो सकती है , हाल ही में “Ramayan ' का टीजर लॉन्च हुआ , जिसमे यश (rocky bhai) रावण के किरदार में नजर आएंगे , रावण का लुक देख फैंस मदहोश हो गए  “रामायण ’नीतीश तिवारी के प्रोडक्शन में  बनने वाली सबसे बड़ी मूवी है , इस मूवी में रणबीर कपूर ( श्री राम ) और साई पलवी ( माता सीता) के किरदार  में नजर आएंगे और वही पे Superstar रॉकी भाई ( YASH)  “रावण ’का किरदार निभायेंगे ,  हाल ही में टीजर लॉन्च हुआ है जिसमे रावण का एंट्री दिखाया जा रहा है ,जिसमे रावण का लुक यानी यश का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है,, यह मूवी पूरे social media और फिल्मी जगत में आग लगाने के लिए काफी है ,,  BUDGET - रामायण के पार्ट 1 का बजट 1600 करोड़ है ,