Comeback हो तो ऐसा - धुरंधर ( रहमान डकैत अक्षय खन्ना – जीवनी पूरा नाम. : अक्षय खन्ना जन्म तिथि. : 28 मार्च 1975 जन्म स्थान. : मुंबई, महाराष्ट्र, भारत पिता : विनोद खन्ना (प्रसिद्ध अभिनेता व नेता) भाई : राहुल खन्ना (अभिनेता) पेशा. फिल्म अभिनेता कार्यकाल : 1997 – वर्तमान प्रारंभिक जीवन अक्षय खन्ना का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ। उनके पिता विनोद खन्ना हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार रहे हैं। अक्षय ने अपनी पढ़ाई मुंबई और ऊटी के लॉरेंस स्कूल से पूरी की। बचपन से ही वे शांत स्वभाव के रहे और लाइमलाइट से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं। फिल्मी करियर अक्षय खन्ना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से की, लेकिन उन्हें असली पहचान उसी साल आई फिल्म ‘बॉर्डर’ से मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया, जैसे: ताल (1999) दिल चाहता है...
Baahubali-3 The Epic : एक महायुद्ध की शुभारंभ Full Update, Release Date, Story Prabhas, जानें यहां...
आजकल हर कोई KGF , KANTARA, PUSHPA की बातें करता है लेकिन ये सब कभी ना हुआ होता अगर 10 साल पीछे 2015 मे वो ना हुआ होता -- कौन .....?
अरे! आप जानते तो हो→→ BAHUBALI
जिसने दुनिया को SS Rajamouli से मिलवा दिया और बॉक्स ऑफिस को उसके असली डायनासोर से -North South खत्म जब PAN INDIA ने रखा कदम ।
Part -1 + Part -2 दोनों की मिलकर कमाई 2500 करोड़ पार है और अब फिर से 2025 में यह गिनती रिलीज के 10 साल बाद आगे बढ़ने जा रही है पता चला कि नहीं ?
Baahubali फ्रेंचाइजी की 3rd फिल्म इसी महीने OCTOBER के एकदम आखिरी में फिर से Theater 🎭 में लौट रहीं है और यह सिर्फ़ पुरानी फिल्म का release नही उससे बहुत ज्यादा है 😱
चलो details में जानते है ?
जब अगली फिल्म छोड़कर खुद SS Rajamouli किसी और project पे काम करने लगे तो समझ लो यह इंसान फिर से BOX Office का नक्शा बदलने जा रहा है |
जी हां SS Rajamouli- Baahubali The Epic पे काम कर रहे है। जो सिंपल शब्दों में बोला जाए तो Baahubali 1 + Baahubali 2 को साथ मिलाकर एक अलग तीसरी 📽️ फिल्म होगी | ऐसे तो दोनो movie को जोड़ेंगे तो Total लंबाई - 5 घण्टे cross कर जायेगी| लेकिन ss rajamouli इस नई फिल्म को सिर्फ 3 घण्टे 50 minute में खत्म करने वाले हैं|
अन्दर की खबर यह है -Baahubalu The Epic का जो First Half होगा वो totaly Baahubali 1 से edit किया जायेगा । जबकि फिल्म का Second Half -Bahubali 2 से edit करके जोड़ा जाएगा । माने 50-50 दोनों FiLM मिलाके बाहुबलि की कहानी शुरुआत से end तक आपको दोबारा जीने का मौका मिलेगा । बड़ी SCREEN पर Full Festival जैसी Feelings.
इसका जवाब ऐसा है अगर निशाने पे लगा तो तबाही पक्की है । baahubali : 3 यह नाम सुनके Kuch Kuch Hota Hai . और अब शायद यह हकीकत से उतना दूर भी नहीं है जितना आज तक हम लोग सोचते आए है ।
तो भाई Market एकदम गरम है _ Baahubali The Epic के खत्म होने के ठीक बाद Film एक special past credit Scene में आने वाला है । 100% गारंटी है और कुछ लोगों ने Clue 🧩 से Clue मिला के ऐसी घोषणा कर दी है कि _ SS Rajamouli 31st October 2025 को Baahubali 3 का Official Announcement करने जा रहे है ।
माने Theater 🎭 जाओगे पुरानी फ़िल्म देखने के लिए लेकिन साथ वापस लेके आओगे, Baahubali 3 का सपना , एकदम मौके पे चौका नही पूरा Centuary मार दी है ।
वैसे ख़ुद SS Rajamouli कई बार Live Interviews में बोल चुके है वो Baahubali 3 जरूर बनाएंगे, लेकिन कब बनाएंगे यह वो खुद ही नही जानते । और इस आग में घी डाल दिया है Social Media पे viral होने वाले एक अतरंगी से फोटो ने जिस पे बड़ा=बड़ा Baahubali 3 और उसके नीचे part 3 का Title भी लिखा है ।
लेकिन film से जुड़े एक एक Producer saab ने तूफान को थोड़ा सा शांत कर दिया है । एक interview में Clear बोला है इन्होंने Baahubali 3 अभी Anounce नहीं होने वाली है , क्योंकि उसपे बहुत सारा काम बाकी है ।
अफवाहों पे ध्यान मत दीजिए ! ⚠️
लेकिन एक बड़े कमाल की बात बोली है इन्होंने कि _ नई FiLM पे public का पैसा बर्बाद नहीं होगा । क्योंकि SS Rajamouli और Team ने एक बहुत बड़ा SURPRISE 🫢 नई फिल्म में छुपा रखा है ।
एक और मजेदार Theory है क्योंकि इतना Confirm है कि नई Baahubali Film में बहुत सारे ऐसे Scenes होंगे जो पुरानी movie में Delete कर दिए थे ।
अभी तक उनको छुपा के रखा है । But एक बात ऐसी है जिसे सुनके दिमाग़ घूम जायेगा आपका .........😱
क्योंकि इस पर भरोसा करो या न करो , लेकिन ऐसा बताते है कि Baahubali के time उसका Climax Leak न हो जाए इसलिए SS Rajamouli- ने अलग अलग 4 Deffrent Endings को Shoot किया था जो baahubali की Story को पूरी तरह बदल सकती है ....
माने कटप्पा ने bahubali को नहीं मारा । अगर यह वाला Formula वाकई में सच है और इस नई फ़िल्म में SS Rajamouli BAAHUBALI की Ending बदलने जा रहे है ।
क्योंकि SS Rajamouli- Sir वही है जो ऐसा कुछ कर भी सकते है । तो क्या पता - Baahubali-3 का हिंट इसी से बाहर निकल आए जब Past Credit Scene में पुरानी ही Story का New End दिखा के Story को फिर से Baahubali 1 की तरह बीच में Open Ending के साथ छोड़ दिया जाय।
45 Second का लंबा Surprise है जो Baahubali की नई film में End पे जोड़ा जा रहा है ।
अगर तीर निशाने पे लगा तो Bahubali फिर से 2025 में Box-office फाड़ के रख देगी । हल्के में मत लेना जब Prabhas, SS Rajamouli- के साथ baahubali के नए Scene और क्या पता New Ending जुड़ जायेगी तो Collection में सुनामी आ जायेगी ।
• वैसे पर्सनली आपके क्या विचार है ?
• Baahubali की तीसरी फिल्म देखने जाओगे या घर पे पुरानी वाली back to back देखोगे ?
• यह 45 Second Trailer में क्या छुपा हो सकता है ?
Follow us - www.deepdarknewz.com
Facebook - @ASTOS
YouTube - @Mrastos
Instagram - world_fam_aashiq41












टिप्पणियाँ