Satish Shah Biography in Hindi – सतीश शाह की ज़िंदगी, करियर, परिवार और जीवन की कहानी actor satish shah passed away जाने मशहूर कॉमेडियन एक्टर सतीश शाह जी की पूरी जीवन कहानी – जन्म, पढ़ाई, फिल्मों का सफर, परिवार, पत्नी, बच्चे और उनके शानदार करियर के किस्से सतीश शाह की जीवन कहानी - भारतीय फिल्म जगत में अगर किसी ने कॉमेडी को क्लासिक स्टाइल में दिखाया है, तो उनमें सतीश शाह जी (Satish Shah) का नाम सबसे पहले आता है। उनकी हंसी, टाइमिंग और एक्सप्रेशन आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। आइए जानते हैं उनके पूरे जीवन की कहानी, जो सिनेमा और टीवी दोनों में प्रेरणा का स्रोत है। जन्म और शुरुआती जीवन - सतीश शाह जी का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे एक गुजराती परिवार से थे और बचपन से ही अभिनय के शौकीन रहे। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई और आगे जाकर उन्होंने Film and Television Institute of India (FTII, Pune) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी| और वही से उन्होंने एक्टिंग सीखा था| एक्टिंग करियर की शुरुआत- सतीश शाह जी ने अपने करियर की शुर...
HALDI TREND 2025 (INSTA) Instagram में एक reel तेजी से वायरल हो रही है जिसमे 8 मिलियन से 12 मिलियन views जा रहा है , जिसमे पूरे इंडिया भर के बच्चो से लेकर पैरेंट्स तक reels बना रहे हैं| जी हां इंस्टाग्राम में हल्दी पानी वाला reels ट्रेंडिंग में है जो की बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है और ट्रेंडिंग बन जाता है,अभी न जाने सबको कोनसा भूत सवार हुआ है , जिसे देखो सब पानी में हल्दी डाल रहे हैं 😂🤣,, एक ऐसी ही एक वीडियो जिसमे लगभग 12 मिलियन views गया है ,, insta viral reels - haldi trend 2025