KYA RAJA KE LIYE SONAM, दुल्हन के रूप में बनकर आई थी काल ?
![]() |
| कोई कैसे honeymoon पे पति की हत्या कर सकता है ,?😱 |
पिछले ही कुछ दिनों एक भयानक हत्या कांड आया था जिसने पूरे मर्द समाज को हिला कर रख दिया था , लोगो का सदमा ठीक हुआ ही नहीं था की ठीक एक और हत्या का कांड सामने आ गया | लगता है पूरे भारत के औरतों ने अपने पतियों को समाप्त करने का ठान लिया है | आए दिन कोई न कोई अपने पति को टपका रही है , कोई नीले 🛢️ ड्रम में भरके तो कोई हनीमून का लालच देके|
पहले की औरतें - " पति ही परमेश्वर है 🙏
आज की औरतें - पति को ही परमेश्वर के पास पहुंचा रही है | लगता है अब पूरे मर्दों को सतर्क हो जाना चाहिए , बेटी नही अब बेटा बचाओ का नारा होना चाहिए |
*मामला - "हाल ही में एक औरत उर्फ सोनम ,राजा नाम के लड़के से जल्दी जल्दी शादी करती है और जबरदस्ती हनीमून के लिए सेलांग लेके जाती है और कुछ दिन में न्यूज आता है की लड़के का लाश मिला है | ये बहुत ही भयानक और रची रचाई साजिश थी जो राजा रघुवंशी के लिए काल साबित हुई | सूत्रों के मुताबिक सोनम अपने कुछ आवारा गुंडे दोस्तो को सुपारी देती है की मेरे हसबैंड का हत्या कर दो , और नतीज वेसई आता है |इस खबर ने पूरे भारत को हिला के रख दिया है , की कोई कैसे इतना निर्दई हो सकता है | राजा के परिवार में मातम छाया हुआ है , सभी इस बढ़ी दुख का सामना कर रहे हैं |
आखिर क्या है इसकी सच्चाई ? क्या मजबूरी थी ? किसने किया हत्या ? इसकी छान बीन चल रही है ,,
जल्द ही मिलते है इसके पूरा case reveal पे ....


टिप्पणियाँ