Actor satish shah passed away - सतीश शाह का निधन हो गया , जानें पूरी कहानी, मौत कैसे हुई ? कब हुई? उम्र क्या था ? k
Satish Shah Biography in Hindi – सतीश शाह की ज़िंदगी, करियर, परिवार और जीवन की कहानी
![]() |
| actor satish shah passed away |
जाने मशहूर कॉमेडियन एक्टर सतीश शाह जी की पूरी जीवन कहानी – जन्म, पढ़ाई, फिल्मों का सफर, परिवार, पत्नी, बच्चे और उनके शानदार करियर के किस्से
सतीश शाह की जीवन कहानी -
भारतीय फिल्म जगत में अगर किसी ने कॉमेडी को क्लासिक स्टाइल में दिखाया है, तो उनमें सतीश शाह जी (Satish Shah) का नाम सबसे पहले आता है।
उनकी हंसी, टाइमिंग और एक्सप्रेशन आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं।
आइए जानते हैं उनके पूरे जीवन की कहानी, जो सिनेमा और टीवी दोनों में प्रेरणा का स्रोत है।
जन्म और शुरुआती जीवन -
सतीश शाह जी का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे एक गुजराती परिवार से थे और बचपन से ही अभिनय के शौकीन रहे। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई और आगे जाकर उन्होंने Film and Television Institute of India (FTII, Pune) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी| और वही से उन्होंने एक्टिंग सीखा था|
एक्टिंग करियर की शुरुआत-
सतीश शाह जी ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए, लेकिन असली पहचान उन्हें 1984 के सुपरहिट टीवी शो “Yeh Jo Hai Zindagi” से मिली।
इस शो में उन्होंने हर एपिसोड में अलग-अलग किरदार निभाए थे — और यह शो भारतीय टेलीविजन के इतिहास का एक लैंडमार्क शो बन गया था|
फिल्मी करियर और हिट फिल्में-
सतीश शाह जी 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे |उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी आज भी दर्शकों को गुदगुदाती है।
उनकी कुछ यादगार फिल्में :
1. Jaane Bhi Do Yaaro (1983)
2. Main Hoon Na (2004)
3. Hum Aapke Hain Koun (1994)
4. Kal Ho Naa Ho (2003)
5. Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995)
6. Om Shanti Om (2007)
"Jaane Bhi Do Yaaro" में उनका “Municipal Commissioner D’Mello” का किरदार भारतीय कॉमेडी का क्लासिक रोल माना जाता है।
टीवी शोज़ में पहचान -
सतीश शाह जी ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी
उनके कुछ पॉपुलर शोज़ थे :
1. Yeh Jo Hai Zindagi
2. Filmi Chakkar
3. Sarabhai vs Sarabhai
“Sarabhai vs Sarabhai” में उनका किरदार “Indravadan Sarabhai” आज भी लोगों को हंसाता है। यह शो इंडियन टीवी की सबसे बेहतरीन सिटकॉम में गिना जाता है।
निजी जीवन (Wife, Family & Children) -
सतीश शाह जी की शादी Madhu Shah से हुई थी , जो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं।उनके परिवार में बहुत प्यार और अपनापन था।सतीश शाह और उनकी पत्नी अक्सर सोशल इवेंट्स में साथ दिखाई देते थे|उनके कोई भी बच्चे नही थे | वो अपना निजी जीवन व्यतीत करते थे |
उपलब्धियां और सम्मान -
सतीश शाह जी को उनके कॉमेडी रोल्स के लिए कई टीवी और फिल्म अवार्ड्स मिले थे|वे फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने कॉमेडी को क्लास के साथ जोड़ा।
देहांत और देहांत का कारण -
एक्टर सतीश शाह जी का देहांत 25 अक्टूबर 2025 को 2:30 pm पे हुआ था | सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की उनका किडनी फेल था और उन्हें आपातकाल की स्थिति में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था | ये भी पता चला है की उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था | इलाज के दौरान उनको नही बचाया जा सका | उनका उम्र 74 साल था |
"सतीश शाह सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि एक संवेदनशील कलाकार थे जिन्होंने भारतीय दर्शकों को हंसाने का तोहफा दिया।"
उनका नाम आज भी हर उस घर में लिया जाता है जहां कॉमेडी पसंद की जाती है। उनके आत्मा की शांति के लिए deepdarknews 🙏 भगवान से प्रार्थना करता है|
Satish Shah Biography in Hindi, Satish Shah wife, Satish Shah family, Satish Shah movies, Satish Shah age, Satish Shah death news, Satish Shah life story, Satish Shah TV shows


टिप्पणियाँ