Satish Shah Biography in Hindi – सतीश शाह की ज़िंदगी, करियर, परिवार और जीवन की कहानी actor satish shah passed away जाने मशहूर कॉमेडियन एक्टर सतीश शाह जी की पूरी जीवन कहानी – जन्म, पढ़ाई, फिल्मों का सफर, परिवार, पत्नी, बच्चे और उनके शानदार करियर के किस्से सतीश शाह की जीवन कहानी - भारतीय फिल्म जगत में अगर किसी ने कॉमेडी को क्लासिक स्टाइल में दिखाया है, तो उनमें सतीश शाह जी (Satish Shah) का नाम सबसे पहले आता है। उनकी हंसी, टाइमिंग और एक्सप्रेशन आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। आइए जानते हैं उनके पूरे जीवन की कहानी, जो सिनेमा और टीवी दोनों में प्रेरणा का स्रोत है। जन्म और शुरुआती जीवन - सतीश शाह जी का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे एक गुजराती परिवार से थे और बचपन से ही अभिनय के शौकीन रहे। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई और आगे जाकर उन्होंने Film and Television Institute of India (FTII, Pune) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी| और वही से उन्होंने एक्टिंग सीखा था| एक्टिंग करियर की शुरुआत- सतीश शाह जी ने अपने करियर की शुर...
भारतीयों के कुछ अजीबों गरीब तथ्य, जो शायद ही बदल सके!
भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म के लोग पाए जाते हैं , जहां सभी संप्रदाय के लोग निवास करते हैं | मैं भी भारत से हूं पर सच कहने का हिम्मत रखता हूं , मुझे मालूम है मेरे पोस्ट पर कई सारे लोग गाली देंगे, और comment करेंगे,, but सच हमेशा कड़वा होता है | हमारे बीच ऐसे कई लोग होते है जिनका व्यवहार से नही लगता की वो भारतीय है , हमारे देश में ऐसे कई शहर है कई गांव है जहा इंसानियत नही है , जहा पे हिंदुत्व नही है , मानवता नही है , परिवारों में आपस में प्रेम नही है, पड़ोसियों के प्रिती सद्भावना नही है | आईए जानते हैं कुछ ऐसे fact के बारे में जो हमें सर्मशार कर देते हैं !
- आपस में एकता न होना
- धन और संपत्ति के लालच में भाई भाई में लड़ाई होना
- लड़की की कम उम्र में शादी कर देना
- प्रेम विवाह पर जानलेवा प्रताड़ित करना
- केवल नोकरी के लिए pressure करना
- लड़कियों को बोझ समझना
- पड़ोसी की तरक्की में जलना |
.....Theindianaashiq45





टिप्पणियाँ