Satish Shah Biography in Hindi – सतीश शाह की ज़िंदगी, करियर, परिवार और जीवन की कहानी actor satish shah passed away जाने मशहूर कॉमेडियन एक्टर सतीश शाह जी की पूरी जीवन कहानी – जन्म, पढ़ाई, फिल्मों का सफर, परिवार, पत्नी, बच्चे और उनके शानदार करियर के किस्से सतीश शाह की जीवन कहानी - भारतीय फिल्म जगत में अगर किसी ने कॉमेडी को क्लासिक स्टाइल में दिखाया है, तो उनमें सतीश शाह जी (Satish Shah) का नाम सबसे पहले आता है। उनकी हंसी, टाइमिंग और एक्सप्रेशन आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। आइए जानते हैं उनके पूरे जीवन की कहानी, जो सिनेमा और टीवी दोनों में प्रेरणा का स्रोत है। जन्म और शुरुआती जीवन - सतीश शाह जी का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे एक गुजराती परिवार से थे और बचपन से ही अभिनय के शौकीन रहे। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई और आगे जाकर उन्होंने Film and Television Institute of India (FTII, Pune) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी| और वही से उन्होंने एक्टिंग सीखा था| एक्टिंग करियर की शुरुआत- सतीश शाह जी ने अपने करियर की शुर...
WHY ? SOCIAL MEDIA BAN IN NEPAL -
नेपाल में टोटल 26 सोशल मीडिया मेजर प्लेटफार्म बैन हुए हैं 4 सितंबर को 26 मेजर Social Media Platforms को एक साथ नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बैन 🚫 कर दिया|
Blocked - Facebook , Instagram , messenger , YouTube, WhatsApp, Pinterest, X, reddit ,LinkedIn , discord, Signal, Threads , Wechat, Quora, Tumbur, Clubhouse Rumbie , Line, IMO ,Mivike3 ,Mi video, Jalo, Sol , Hamro patro , 🚫
• Still Operational :- Tik Tok , Viber , Wetalk , Nimbuzz . Registered.
अभी हम समझते हैं की बैन क्यों हुआ | नेपाल का सुप्रीम कोर्ट ने एक आर्डर पास किया उस आर्डर का अभी कंटेंप्ट हुआ है जो Case हुआ है वो देखिए |
The honorable supreme court in a contempt of Court case (case no. 080-8-0012) has issued a directive order in the name of the Government of Nepal to mandatory list domestic our foreign-organ online and social media platforms with the relevant authorities before operation and to evaluate and monitor unwanted content.
यहां देखिए Contempt of Court का केस है| मतलब कोर्ट ने आर्डर Pass किया है |जिसे आपने टाइम रहते उसका पालन नहीं किया इसलिए बैन लगाया है| अब समझते हैं कि बैन लगा क्यों _ पहली बात तो ये कोई Direct BAN नहीं है |तो ये कोई बैन का आर्डर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं निकला है |बेसिकली Supreme Court ने MANDAT Issue किया था |और उस Mandat को फॉलो नहीं किया गया| तो यहां पर Contempt Of Court का केस लगा है| जिसकी वजह से ये Directive issue किया गया है| जितने भी Internet Service Provider कंपनीयां है उन्हें कि आप इन सारी Apps को चलाना बंद कर दें| कब तक और क्यों इनको समझते हैं |
(1) Basicly जो Directive आया था|वो आया था कि जितने भी Social Media Platforms चल रहे हैं नेपाल के अंदर उन्हें रजिस्टर्ड करना पड़ेगा | with the minister of communication and information technology.
' THE TIMES OF INDIA'
Government spokes person and ministry of communication and information technology. Prithvi subba Gurung told the national assembly on August 19 that META, the parent company of Facebook was repeatedly urgent to register in Nepal but responded that it was not ready to complete with Nepal's laws and constitution.
अगर उन्होंने रजिस्टर्ड नहीं किया तो वह ऐप्स बैन हो जाएंगे |टेलीग्राम खुल सकता है क्योंकि वह Already रजिस्टर्ड प्रक्रिया के अंदर है और जैसे TikTok चल रहा है उन्होंने रजिस्टर्ड करा लिया था | तो इतनी सी बात नेपाल के अंदर बोली गई कि आप सबसे पहले रजिस्टर कराइए Ministry of Communication and Information Technology. अगर आपने नहीं कराया तो हम आपको बैन कर देंगे जो की कर दिया |
(2) -- according to the ministry's notice , operational platforms must register with the ministry of communication and information technology. designate contact points in Nepal. appoint official to handle local complaints and assign complaince monitoring officers.
दूसरा आपको एक Local Contact Officer और एक Official Handle Officer Appoint करना पड़ेगा |
अब इससे होगा क्या एक तो Accountibility रहेगी और थोड़ा Regulation भी रहेगी |
अब हो सकता है कंपनी नेपाल को हल्के में लेकर चल रही हो लेकिन नेपाल की population लगभग 3.01 करोड़ की है|
Portugal/Population - 1.09 Crores
Czechis/Population - 1.11 Crores
Greece/Population - 1.07 Crores
मैं लोग रहते हैं तो यूरोप की तीन Countries को मिला दिया जाए तो जाकर नेपाल की Population बनती है| तो नेपाल को इन्होंने हल्के में लिया और नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बोला अच्छा जी आप हल्के में ले रहे हो |




टिप्पणियाँ